कालेज प्रबंधन की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
किशोरी मोहन त्रिपाठी बालिका कालेज के प्राचार्य और स्टाफ ने की सराहना
रायगढ़। 2 दिन पूर्व प्रारंभ हुई दी दीदी मोबाइल मेडिकल वैन गुरुवार को किशोरी मोहन त्रिपाठी बालिका कॉलेज पहुंची। जहां सैकड़ो छात्राओं ने अपनी जांच व इलाज करवायी। इस दौरान उनके मन में काफी उत्साह देखने को मिला।
चर्चा के दौरान बताया गया कि महिला और बालिकाएं कई प्रकार की बीमारियां पुरुष डॉक्टर के सामने बताने में हिचकती हैं। ऐसे में बीमारी बढ़ जाने के बाद उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। शासन की दाई दीदी मोबाइल मेडिकल वैन योजना प्रारंभ करने से महिलाओं को काफी राहत मिली है। इस दौरान रेड क्रॉस प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि उन्होंने कॉलेज की छात्रा और छात्रावास की छात्राओं को समझाइश दी जिसके बाद सभी बालिकाएं आकर अपनी जांच करवा रही हैं महज 3 घंटे में 60 से अधिक छात्राओं ने अपनी जांच करवाई है। जिन्हें जांच उपरांत दवा वितरण भी निशुल्क किया गया है। वही कालेज के प्राचार्य ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष की भांति स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की गई थी जिसके तहत शासन ने कुछ दिन पूर्व प्रारंभ हुई दाई दीदी मोबाइल मेडिकल वैन कॉलेज भेजा है। जिसका लाभ कॉलेज के स्टाफ और छात्राएं ले रही हैं।