परिचय छिपाकर ईंट भट्टा में कर रहे थे काम
रायगढ़ । करीब 05 माह पहले थाना कापू के ग्राम बालकपोड़ी में रहने वाले रामेश्वर मांझी उम्र 38 वर्ष की उसके सगे भाई विजय मांझी 35 वर्ष और उसकी पत्नी राजमुनि उर्फ राजमोहनी मांझी 32 वर्ष द्वारा आपसी विवाद में हत्या कर घटना के बाद से फरार थे। जिन्हें थाना कापू और सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा पतासाजी सूरजपुर जिले के पुलिस चौकी करंजी क्षेत्र से पकड़ा गया है । आरोपी विजय मांझी उसकी पत्नी एक ईट भट्टा में छिप कर काम कर रहे थे ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान सदानंद कुमार द्वारा स्वयं थानावार मर्ग प्रकरणों की समीक्षा की जाकर थाना प्रभारी एवं जांचकर्ताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया जा रहा है । इसी क्रम में मृतक रामेश्वर मांझी से संबंधित थाना कापू के मर्ग के पीएम रिपोर्ट, गवाहों के बयान के सूक्ष्मता से जांच पड़ताल पर पाया गया कि मृतक रामेश्वर मांझी और उसका भाई विजय मांझी अगल-बगल में अपने परिवार के साथ रहते थे। जो अक्सर छोटी-छोटी बातों में झगड़ा विवाद करते थे । बीते 05 दिसंबर के दोपहर रामेश्वर की पत्नी गांव के राशन दुकान गई थी। शाम को घर आई तो उसका पति रामेश्वर मांझी बताया कि उसका भाई विजय राम एवं उसकी पत्नी राजमोहनी मांझी उर्फ गोर्रा लडाई झगडा मारपीट किए हैं । मारपीट से रामेश्वर के सिर, हाथ, पैर और शरीर में अंदरूनी चोट था। जिसे डायल 112 की सहायता से ईलाज के लिए विजयनगर अस्पताल लेकर गई। एक रोज अस्पताल में रहने के बाद दूसरे दिन रामेश्वर को घर लेकर आ गई । उसी दिन सुबह रामेश्वर की मृत्यु हो गई । घटना के संबंध में थाना कापू में मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया । मर्ग जांच दौरान गवाहों के कथन, पीएम रिपोर्ट से रामेश्वर मांझी की मौत उसके भाई विजय मांझी एवं राजमोहनी मांझी के द्वारा मारपीट करने से किया जाना पाए जाने से 23 मार्च 2023 को आरोपियों पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
एसडीओपी मिश्रा के मार्गदर्शन पर लगातार पकड़े जा रहे आरोपी
पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देशन पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा थाना कापू के साथ सायबर सेल की टीम को सहयोग हेतु निर्देशित किया गया । मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम को दोनों आरोपियों के सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र के ईट भट्टा में छिप कर रहने की जानकारी मिली। जिसके बाद तत्काल एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने पुलिस टीम सूरजपुर के लिये रवाना किया गया । जहां दतिमा मोड़ दिनेश जायसवाल के ईट भट्टा में दोनों नाम और पहचान बदलकर काम करते पाए गये । पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना कापू लाया । आरोपी विजय मांझी ने बताया कि 05 दिसंबर के दोपहर झगड़ा विवाद दौरान उसके भाई ने डंडा से इसकी पत्नी को मारा था। जिससे गुस्से में दोनों पति-पत्नी मिलकर डंडा, हाथ मुक्का से रामेश्वर मांझी से मारपीट किए थे । पुलिस ने आरोपी विजय मांझी से डंडा जप्त् किया गया है । दोनों आरोपी विजय मांझी पिता लोहार साय मांझी 35 वर्ष, राजमुनि उर्फ राजमोहनी मांझी पिता विजय मांझी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बालकपोड़ी मंदिरपारा थाना कापू को रिमांड पर धरमजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के उचित मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना कापू प्रभारी श्री नेताम , उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा, आरक्षक विजय राठिया के साथ सायबर सेल की टीम एवं पुलिस चौकी करंजी प्रभारी का विशेष योगदान रहा है ।