Home Raipur बिलाईगढ़ ब्लॉक में कलेक्टर ने एसआईआर दावा–आपत्ति सुनवाई का किया अवलोकन

बिलाईगढ़ ब्लॉक में कलेक्टर ने एसआईआर दावा–आपत्ति सुनवाई का किया अवलोकन

by Niraj Tiwari


सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बिलाईगढ़ ब्लॉक में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़, तहसीलदार कार्यालय नगर पंचायत बिलाईगढ़ तथा तहसीलदार कार्यालय भटगांव में दावा–आपत्ति सुनवाई की प्रगति का अवलोकन किया।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में उपस्थित महिला मतदाताओं से संवाद कर एसआईआर से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की सर्वे सूची में नहीं है, उनके पिता की सर्वे सूची मायके से मंगाकर एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण की जाए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही आवश्यक दस्तावेज मांगने और उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय में कलेक्टर ने बुजुर्ग महिला रामकुमारी से बातचीत कर उनकी समस्या जानी और लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने राजस्व कार्यों की पेशी, आपदा पीड़ितों को सहायता राशि (आरबीसी 6-4), एलबीएम, रिकॉर्ड संधारण और स्थापना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आधार केंद्र, कृषि कार्यालय और च्वाईस सेंटर का भी जायजा लिया तथा नागरिक सेवाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।

You may also like