आमसभा को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम माथुरा ने ली उच्चस्तरीय बैठक
रायगढ़। तीन दिन से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा सघन स्तर में चल रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की चर्चा सबसे अधिक रही । इसी कड़ी में शनिवार को कोड़ातराई मैदान स्थल का छत्तीसगढ़ प्रभारी समेत अन्य स्थानीय दिग्गज नेताओं ने निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ माह बाद होना है। इसे लेकर भाजपा सक्रिय हो चुकी है। प्रधानमंत्री के दौरे व चुनावी सभा को लेकर उपापोह के हालात बने हुए थे। लेकिन कार्यक्रम व स्थल को लेकर काफी हद तक अनिश्चितता अब दूर हो गई है।
प्रदेश नेतृत्व के मुताबिक आगामी 17 या 18 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आमसभा कोडातराई में होना तय माना जा रहा है। जिसे लेकर शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ भाजपा एवं चुनाव प्रभारी ओम माथुर ,प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री के जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर कोड़ातराई मैदान का सघन निरीक्षण किया । इस दौरान उनके प्रस्तावित आगमन को लेकर मौके पर ही 35 मिनट से ज्यादा समय तक मंत्रणा किए। व्यवस्था और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कर योजना के साथ रणनीति भी बनाई गई। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगस्त में रायगढ़ में प्रस्तावित आमसभा को लेकर शुक्रवार देर रात स्थानीय होटल ट्रिनीटी ग्रैण्ड में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम माथुरा ने एक उच्चस्तरीय बैठक भी लिया। वही बीजेपी नेताओं के मुताबिक पीएम मोदी की आमसभा को ऐतिहासिक बनाने के मकसद से ओम माथुर ने स्थानीय नेतृत्व को डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है।