पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलने की तिथि निर्धारण पर हुई चर्चा
रायगढ़। बीते डेढ़ माह से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे किरोड़ीमल इंजीनियरिंग कॉलेज कर्मचारी के समर्थन में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने हुंकार भरी। फेडरेशन के नवनिर्वाचित संयोजक आशीष रंगारी ने कालेज के कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने केआईटी कॉलेज कर्मचारियों के हक के लिए फेडरेशन का पूरा सहयोग देने की बात कही।
शुक्रवार को किरोड़ीमल इंजीनियरिंग कॉलेज के हड़ताल में बैठे सभी स्टाफ मिनी स्टेडियम में एकत्रित हुए। जहां से नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी समेत अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के लोगों ने बताया कि पिछले 17 माह से किरोड़ीमल इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी स्टाफ बिना वेतन के गुजर बसर कर रहे हैं। इतने दिनों तक बिना वेतन के परिवार का भरण पोषण कर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, और सदस्य विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर तारन प्रकाश सिंहा को उनके बारे में गंभीरता से विचार करना आवश्यक है। फेडरेशन के अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बात रख कर बताया कि जल्द से जल्द कोई तिथि निर्धारण कर कलेक्टर तारन प्रकाश से मिलकर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और अन्य स्टाफ का बकाया वेतन दिलवाने के लिए चर्चा की जाएगी।