Home Chhattisgarh निर्दलीय महापौर प्रत्याशी जेठूराम मनहर की पत्रकार वार्ता में घोषणाएं 

निर्दलीय महापौर प्रत्याशी जेठूराम मनहर की पत्रकार वार्ता में घोषणाएं 

by Niraj Tiwari

रायगढ़। निर्दलीय महापौर प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने अपनी चुनावी रणनीति और योजनाओं को लेकर आज एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की और भाजपा पर निशाना साधा। मनहर ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनेगी, तो वह चार पहिया वाहन का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि अपनी स्कूटी से ही जनता का विकास करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पिछले कार्यकाल के अनुभव के आधार पर जनता के बीच जाएंगे और उनके हित में काम करेंगे।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनहर ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशी को ही चाय वाला कहकर मजाक उड़ाना गलत है। उन्होंने ओपी चौधरी को शिक्षित बताते हुए सवाल उठाया कि यदि वह शिक्षित हैं तो चाय वाले को टिकट क्यों दिया। साथ ही मंत्री से यह भी पूछा कि डमी प्रत्याशी उतारकर वे क्या साबित करना चाहते हैं।

पत्रवार्ता में जेठूराम के बाल सखा और ग्रैंड न्यूज के डायरेक्टर राजेश शुक्ला गुल्ली भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मनहर को शुभकामनाएं दी। मनहर ने अपनी योजना और घोषणाओं की सूची भी प्रस्तुत की, जिसमें 21 महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे। इनमें प्रमुख बिंदु रायगढ़ नगर निगम को डेंगू मुक्त बनाने, न्यू मार्केट एवं संजय काम्पलेक्स की दुकानों को सुव्यवस्थित करने, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 3100 रुपये का कन्यादान देने, और रायगढ़ नगर निगम के पेय जल समस्या को दूर करने के लिए अमृत मिशन के अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की योजना। इसके अलावा, ग्रामीण वार्डों से प्राप्त टैक्स के 90 प्रतिशत हिस्से को उन वार्डों के विकास में लगाने, निगम के टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता लाने और अनावश्यक चार्ज हटाने की दिशा में कदम उठाने की बात भी की गई।

उन्होंने रायगढ़ के तालाबों और छठ घाटों के सौंदर्यकरण, बेरोजगार युवाओं और महिला समूहों के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने, और निगम क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की योजनाएं भी घोषित की। मनहर ने यह भी भरोसा दिलाया कि वे महापौर निधि का उपयोग स्वास्थ्य संबंधित कार्यों और डेंगू उन्मूलन के लिए करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने “हमर सियान भवन” निर्माण की योजना भी रखी, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सर्व-सुविधायुक्त केंद्र होगा। कुल मिलाकर, जेठूराम मनहर ने अपनी योजना और घोषणाओं के माध्यम से जनता से समर्थन प्राप्त करने की कोशिश की और यह संदेश दिया कि यदि वह जीतते हैं, तो रायगढ़ शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

You may also like