रायगढ़। युवाओं को साथ लेकर चलने वाले अक्षय कुलदीप उर्फ टिल्लू का राजनीतिक सफर बगैर किसी पार्टी से जुड़े सालों से चल रहा है। अपने वार्ड और मोहल्ले की किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए तन मन धन से प्रयासरत रहने के कारण बच्चे, बड़े, महिला सभी का चहेता नाम टिल्लू है। पिछले नगरीय निकाय चुनाव में क्षेत्र के लोगों के कहने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़े और 389 वोट पाकर राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया। पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो सक्षम और शिक्षित परिवार है। सिविल इंजीनियर बनने के बाद ठेकेदारी का काम करते हैं। रायगढ़ के बड़े नेताओं से अक्षय की पुरानी पहचान है। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव अक्षय की पूछ परख होना तय है। ऐसे में लगातार जीत हासिल करने वाले कौशलेश मिश्रा से उनका सीधा मुकाबला होगा। इस चुनावी मैदान में पूर्व पार्षद राकेश तालुकदार,अब्दुल सलीम, सुजीत महतो, मनोरंजन नायक, अशोक मेहर समेत अन्य लोग भी अपनी किस्मत आजमाने उतर रहे हैं। यहां यह बताना दिलचस्प होगा कि वार्ड नंबर 28 के लोगों ने बीते 2 पंचवर्षीय से बाहरी प्रत्याशियों को पूरी तरह से नकार दिया है। 2014 में स्थानीय जितेषु राठौर और 2019 के चुनाव में स्थानीय निर्दलीय प्रत्याशी राकेश तालुकदार को जीत दिलाई। इस बार भी लोगों का रुझान स्थानीय प्रत्याशी की ओर अधिक नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि दूसरे वार्ड के प्रत्याशी किस तरह वार्ड नंबर 28 की जनता को साधते हैं।
वार्ड नंबर 28 पंजरी प्लांट के युवा प्रत्याशी अक्षय होंगे दिग्गज नेताओं के सामने, देंगे कड़ा मुकाबला।
previous post