Home Sarangarh-Bilaigarh 1 वर्ष से फरार आरोपी गया जेल,थाना बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कामयाबी

1 वर्ष से फरार आरोपी गया जेल,थाना बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कामयाबी

by Niraj Tiwari


रायगढ़। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर जिले में घटित अपराधों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए । जिसके पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा 420 के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 मई को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी द्वारा एम्स अस्पताल रायपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर व नर्सिग स्टाफ संविदा पद में नौकरी लगवा दूंगा कह कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर ठगी करने पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी पिछले 1 वर्ष से फरार था विवेचना दौरान लगातार पतासाजी किया जा रहा था। इस दौरान पता चला कि आरोपी अन्य मामलों में केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध है। जिसे न्यायालय बिलाईगढ़ से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनने पर केंद्रीय जेल रायपुर में भेजा गया। आरोपी निलेश मांडे उर्फ रवि पिता धरमदास मांडे उम्र 26 साल निवासी ग्राम तरेसर चौकी सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर के विरुद्ध धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया। संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी , एएसआई अमृत भार्गव , आरक्षक यशवंत बंजारे, प्रत्येक बर्मन का विशेष योगदान रहा।

You may also like