रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की स्मृति में नगर निगम रायगढ़ द्वारा वार्ड विजेता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्थानीय शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 08 फरवरी 2026 से किया जाएगा, जिसमें नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की टीमें भाग लेंगी।

इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें एक पुल (ग्रुप) शासकीय एवं विभागीय टीमों के लिए सुरक्षित रखा गया है, जिसमें विभिन्न शासकीय विभागों की टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रत्येक वार्ड की टीम का नेतृत्व संबंधित वार्ड पार्षद अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमों को अग्रिम राशि के रूप में 1500 रुपये जमा कराकर अपनी एंट्री सुनिश्चित करनी होगी। आयोजकों द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 02 फरवरी 2026 के बाद किसी भी टीम को प्रतियोगिता में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ नगर के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना है। नगरवासियों में इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।