Home Chhattisgarh शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता 3 फरवरी से प्रारंभ 

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता 3 फरवरी से प्रारंभ 

by Niraj Tiwari

रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति वार्ड विजेता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 3 फरवरी से मिनी स्टेडियम में पंजरी प्लांट युवा संघ के तत्वाधान में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से खिलाड़ियों को एकत्र करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी, जहां खिलाड़ी अपनी वार्ड की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक वार्ड के खिलाड़ी अपनी टीम के साथ-साथ मतदाता सूची भी लेकर आएंगे। यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि सभी खिलाड़ियों का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में हो और किसी प्रकार का विवाद न हो। दूसरे वार्ड के खिलाड़ी दूसरे वार्ड की टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिससे हर वार्ड की टीम में सिर्फ उसी वार्ड के खिलाड़ी होंगे। पंजरी प्लांट युवा संघ के सदस्यों ने बैठक में प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा की। विजेता टीम को 61 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है और हर वर्ष की तरह इस आयोजन को सफल बनाने में वार्ड वासियों और शुभचिंतकों का अहम योगदान रहता है। प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क पिछले वर्ष की तरह 3100 रुपए ही रखा गया है जिसकी आधी राशि जमा करके अपने वार्ड की टीम का एंट्री करवाया जा सकता है। प्रतियोगिता में मात्र 32 टीमों को ही शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही सभी टीमों को गणवेश में आना अनिवार्य है इस बात का विशेष ध्यान रखने का आग्रह आयोजन समिति द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों के माध्यम से क्षेत्रीय एकता को बढ़ावा देना और युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह उत्पन्न करना है। आयोजकों का मानना है कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करती है जहां वे अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर सकेंगे।

You may also like