रायगढ़ साहू समाज के यूथ विंग ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की उठाई मांग
रायगढ़। बीते बुधवार की सुबह नारायणपुर जिला में हुए आईडी ब्लास्ट में हसौद का एक बेटा शहीद हो गया था जिसके शहादत की खबर ने हसौद क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मायूस कर दिया। बच्चे, बूढ़े, नौजवान व महिलाएं सभी मायूस चेहरे के साथ शहीद के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर दुख की इस घड़ी में परिजनों का ढांढस बंधाया। इसके साथ ही प्रदेश भर में लोगों ने शहीद कमलेश साहू के लिए कैंडल मार्च निकालकर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि दी।
सक्ती जिला के ग्राम हसौद निवासी कमलेश साहू नारायणपुर जिला मे सीएएफ 9 वीं बीएन बटालियन का जवान था। जो बुधवार की सुबह करीबन 11 बजे नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया। वही एक अन्य सीएएफ का जवान विनय कुमार घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीबन 11 बजे सीएएफ के जवान छोटेडोंगर थाना क्षेत्र स्थित खदान में सुरक्षा देने
गए थे। उसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दिया और इसी समय आईडी विस्फोट भी हुआ। जिसके चपेट में आने से सीएएफ कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए। शहीद कमलेश साहू के शहीद होने की जानकारी मिलने पर पूरे साहू समाज समेत सर्वसमाज के लोग अपने-अपने क्षेत्र में उनके लिए कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम रायगढ़ साहू समाज समेत सर्व समाज के यूथ विंग ने शहर के मध्य स्थित कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर कैंडल जलते हुए शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान यूथ विंग के अध्यक्ष शैलेंद्र साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज के गौरव शहीद कमलेश साहू को जिस तरह कायराना पूर्वक मारा गया यह पूरी तरह निंदनीय है और ऐसे दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साहू समाज के गौरव शहीद कमलेश साहू के परिवार के साथ सर्व समाज के लोग इस विपदा में खड़े हैं और शासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।