शहर के भीतर लगातार फैल रहे डेंगू को लेकर सर्व समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शहर के भीतर डेंगू के लार्वा तेजी से फैल रहे हैं। जिस कारण लोगों की जान जा रही है। इस बात को लेकर सर्व समाज के लोगों ने नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों में शामिल भाजपा और कांग्रेस पार्टी गुट के लोग आपस में गाली गलौज और धक्का मुक्की करने लगे। चर्चा के दौरान पता चला कि भाजपा के लोग शहर सरकार और विधायक के मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए भाजपा नेता ओपी चौधरी का इंतजार कर रहे थे। इस बात से नाराज कांग्रेसियों ने विरोध कर माहौल को गर्म कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष में गाली गलौज और धक्का मुक्की की नौबत आ गई। हालांकि दोनों पक्ष के वरिष्ठ लोगों ने नगर पुलिस अधीक्षक के सहयोग से मामला शांत कराया।
कलेक्टर से मिलकर वरिष्ठ लोगों ने डेंगू से बचाव के लिए 11 बिंदुओं पर की चर्चा
नगर पुलिस अधीक्षक और चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने मामला शांत करवाने के बाद समाज के 10 वरिष्ठ लोगों को कलेक्टर कक्ष ले जाकर उनकी चर्चा कराई। इस दौरान चर्चा में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सुझाव दिया कि एक उच्च अधिकारी की अगुवाई में जिला मुख्यालय में तत्काल एक टास्क फोर्स गठित कर डेंगू नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए। जहां 24 घंटे जिम्मेदार अधिकारी उपलब्ध रहे।, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु बड़ी संख्या में अतिरिक्त सफाई गैंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।, गली-गली व घर-घर दवा छिड़काव एवं दिन में दो बार फागिंग मशीन से छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। ,अस्पतालों में सभी संसाधनों से युक्त स्पेशल डेंगू वार्ड बनाकर उसमें चौबीस घंटे डॉक्टर – नर्स व दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।, शहर की दवा दुकानों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। आपातकालीन स्थिति के लिये रात को भी दवा मिल सके इस हेतु रेडक्रॉस दवा दुकान सहित अतिरिक्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे।,आम जनता में कोई पैनिक न फैले इसलिये व्यापक जन जागरुकता अभियान के साथ ही एडवाइजरी जारी की जावे।, गरीब परिवारों के लिये निःशुल्क मच्छरदानी व ऑल ऑउट वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।,पैथोलॉजी लैब में गरीबों हेतु मुफ्त व शेष लोगों के लिये आवश्यक जांच न्यूनतम दर पर हो, यह सुनिश्चित किया जावे। सभी अस्पतालों में डेंगू जाँच की व्यवस्था हो, यह भी सुनिश्चित करें।, बीमार गरीब परिवारों के लिये मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। , मृतकों के परिवार जनों को यू.पी. में की गयी घोषणा के अनुरूप अधिकतम सहयोग राशि तत्काल देने की घोषणा की जावे। ,किसी तरह की इमरजेंसी होने पर तत्काल बीमार तक एम्बुलेंस व सुविधा पंहुँच सके इसका पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जावे।