मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया अलोकतांत्रिक
रायगढ़ — पहले वेशकीमती वेशभूषा और फिर अपने ऊपर किताब छापकर लोकप्रियता का स्वांग रचने की नकारात्मक कोशिश के बाद विफलताओं के 9 साल के कार्यकाल को छिपाने के लिए अब कार्यकर्ता सम्मेलन कराने की तैयारी की जा रही है लेकिन जनता और देश से मोदी सरकार के वायदे और अपेक्षाएं अब तक जस की तस हैं।
उक्त बयान मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी मे चल रहे कार्यक्रमों को निशाने पर रखते हुए जिला कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने जारी किये हैं। तिवारी ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन नौ वर्षों में महंगाई,बेरोजगारी और तानाशाही भरे फैसलों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं।ये विफलता के नौ साल हैं।देश में नौ वर्षों की बदहाली है।जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। बस तारीख-दर-तारीख बताते रहे।सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और लोगों को बेरोजगारी,वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी),विमुद्रीकरण का खामियाजा भुगतना पड़ा।महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है? ऐसा क्यों है कि किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई,किसानों के साथ किये गए वायदे पूरे क्यों नहीं हुए, एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई?
नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया,लोग बैंक लाइन में मर गए। उस भयावह दृश्य को कौन भूल सकता है? पीएम पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से व्यापारी तबाह हो गए हैं। केंद्र की अग्निवीर योजना ने इस देश के युवाओं के सपनों को कुचल दिया।कांग्रेस प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार में 45 सालों के बेरोजगारी के रिकॉर्ड को कायम किया है।देश का युवा इस बात को जानता है।देश का युवा अब नफरती नारों में नहीं फंसने वाला है।युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है,यहां तक कि रोजगार चाहने वाला युवा बीजेपी के साथ नहीं है।
कुछ वाट्सऐप यूनिवर्सिटी से गुमराह युवा हैं,वही बीजेपी के साथ हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है। तिवारी ने कहा कि जहां तक जनसंपर्क का सवाल है तो बीजेपी ने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया।उनका जनसंपर्क अपनी असफलताओं को छुपाने और बचाने के लिए है। कांग्रेस के सवाल विपक्ष की जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए है।एक असफल सरकार,असफल संगठन के तौर पर अपनी असफलताओं के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही।
हरेराम तिवारी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा,आवाज उठाने वाले किसी व्यक्ति को दबाओ,उसे कुचल दो,उसे जेल में डाल दो,उसे बुलडोज करो। ईडी,सीबीआई का डर दिखाओ। अगर सरकार नहीं है तो पैसे के आधार पर सत्ता खरीदो और लोकतंत्र की हत्या करो। ये विफलता के नौ साल हैं। पार्टी ने कहा,अब लोग उनसे थक चुके हैं। कर्नाटक चुनाव इसका सबूत है,जहां जनता ने सीधे पीएम मोदी और उनकी भ्रष्ट सरकार को नकार दिया।अंसतोष की यह लहर दक्षिण से शुरू हुई है जो पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगी। जनता इंतजार कर रही है और मुंहतोड़ जवाब देगी। साथ ही हरेराम तिवारी ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता से प्रधानमंत्री पर लिखी किताबों के बिक्री की मिली जिम्मेदारी के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति और उसके सामाजिक प्रभाव की जानकारी भी मीडिया मे जारी बयानों के माध्यम से सार्वजनिक करने का सुझाव दिया है।