3 आरोपियों से 13 लीटर महुआ शराब जब्त
रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ईशानगर वार्ड की महिला समूह की महिलाओं द्वारा आसपास मोहल्लों में चोरी-छिपे अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की शिकायत की गई थी । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के संज्ञान में लाए। जिनके मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर के नेतृत्व में नगर कोतवाल के साथ कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा ईशानगर, ढिमरापुर और नया जगतपुर में शराब रेड कार्यवाही किया गया ।
कार्यवाही के दौरान ढिमरापुर में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा के हमराह स्टाफ द्वारा कार्तिक एक्का के घर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दिया गया । जहां आरोपी कार्तिक एक्का पिता बेल सिंह का उम्र 28 वर्ष निवासी ढिमरापुर के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमत 1 हजार रुपए जब्त किया गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्तिक एक्का घर पर अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है । आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
छापेमारी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा ईशानगर ढिमरापुर में आरोपी रंजीत सिदार पिता गोरेलाल सुधार उम्र 40 वर्ष निवासी ईशानगर तथा नया जगतपुर निवासी गोपाल एक्का पिता वीर सिंह एक्का उम्र 33 वर्ष निवासी नया जगतपुर रायगढ़ के घर दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से महुआ शराब एवं बिक्री रकम की जब्ती की गई। जिन पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट की धारा 34 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर के नेतृत्व में की गई शराब रेड कार्यवाही में एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक संदीप मिश्रा, राजू राम भगत, उत्तम सारथी, रंजीत कुमार भगत और वीरेंद्र कुमार कंवर शामिल थे ।