रायगढ़ । नव पदस्थ थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर घरघोडा बाईपास बंगाली ढाबा के पास एक युवक को कल्याण नामक सट्टा पट्टी का विभिन्न अंको में सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है । थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक ढाबा के पास लड़के से सट्टा नोट कर रहा है । सट्टा लिखने वाले युवक ने अपना नाम गुलशन दास महंत पिता मानिक दास महंत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घरघोडी थाना घरघोडा बताया। जिसके पास से नगदी रकम 1210 रुपए, एक नग डाट पेन और 3 पन्ने में लिखा सट्टा 7870 रूपये का सट्टा विवरण जप्त किया गया है । आरोपी पर गुलशन दास महंत पर नवीन छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत थाना घरघोड़ा में कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा हमराह प्रधान आरक्षक राजेश उरांव आरक्षक उद्यो पटेल, भानु चन्द्रा का विशेष योगदान रहा है ।