रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर मंगलवार को थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों को थाना बुलाकर उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में बताया । थाना प्रभारी ने कोटवारों को बताया कि वे राजस्व और पुलिस के कार्यों में सहयोगी हैं। ग्राम कोटवार को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया गया है । गांव की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम कोटवार की अहम भूमिका होती है ।
आगे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गिरधारी साव ने कहा कि गांव में बाहर से आने जाने वालों की व्यक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज करने और गांव में किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने पर थाना में शीघ्र जानकारी देना कोटवारों का मुख्य काम है। इसके साथ ही नियमित रूप से थाना आने के लिए निर्देशित किया । इस दौरान थाना की सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त व अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।
छाल थाना में कोटवारों को बंटा रजिस्टर और पेन
थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया ने थाना में आए कोटवारों को अपराध या दुर्घटना की सूचना पर त्वरित रूप से देने कोटवारों को प्रेरित किया। जिससे प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा सके । थाना प्रभारी छाल ने कोटावारों को भेट स्वरूप रजिस्टर और पेन दिया गया ।