मुखबिर सूचना पर सारंगढ़ जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायगढ़। समीपवर्ती राज्य उड़ीसा से गांजा की तस्करी होना आम बात है इसलिए नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस कप्तान ने गांजा, शराब तस्करों तथा विक्रेताओं पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जिसमें एएसपी माहेश्वर नाग लगातार मुखबिरों को सक्रिय कर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हैं।
इसी कड़ी में उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं सायबर सेल सारंगढ़ के सहयोग से तथा लगाए गए मुखबिरों की सूचना पर भुक्ता उड़ीसा की ओर से भारी मात्रा में गांजा परिवहन की सूचना पर थाना बरमकेला के निरीक्षक आर.एन. साय , दिगम्बर पटेल, दिनेश चौहान, प्रकाश धिरही , पोशेन्द्र कुर्रे, मिनकेतन पटेल, रविन्द्र इनसेना, अशोक पटेल के द्वारा आरोपी दीपक कुमार जांगडे पिता खोल बहरा जांगडे उम्र 32 वर्ष निवासी मुडपार थाना हसौद जिला सक्ती और थान सिंह कुर्रे पिता सुरेश कुर्रे उम्र 21 वर्ष निवासी रायगढ गांधीनगर वार्ड क्रं0 33 थाना जूटमिल को झनकपुर स्कूल मिडिल के पास एक नीले रंग का टाटा छोटा हाथी वाहन क्रं० सीजी 22 पी 9047 को घेराबंदी कर रोककर छोटा हाथी को चेक करने पर छोटा हाथी पिकअप के अंदर भरा 315 पैकेट मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाया गया। जिसकी कीमत करीब 63 लाख रुपए बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा परिवहन करने के संबंध में पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से आवश्यक दस्तावेज की मांग की तब उन्होंने किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होने की बात कही। जिसके पश्चात पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों के समक्ष गांजा और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश करने पश्चात जेल दाखिल कर दिया है।