चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल स्टाफ ने ग्राम बडे अतरमुडा के पास शराब रेड कार्रवाई कर पकड़ा
रायगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर शराब की अवैध बिक्री पर पाबंद लगाने चक्रधरनगर क्षेत्र में चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल के स्टाफ लगातार सुनियोजित तरीके से शराब रेड कार्यवाही किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की देर शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व पर शराब रेड कार्रवाई किया गया। थाना प्रभारी श्री अहेर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अनिल साव निवासी गढउमरिया को पकड़कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में पता चला कि आरोपी थैले में शराब रखकर पुलिस की नजर से बचाते हुए थैले में रखे शराब के ऊपर कपड़ा ढककर ग्राम गढ़उमरिया ले जा रहा था। जिसे चक्रधरनगर स्टाफ़ और साइबर सेल की टीम द्वारा बड़े अतरमुडा के पास पकड़ने के बाद आरोपी के कब्जे से 5 पाव बॉम्बे गोवा अंग्रेजी शराब और 30 पाव देशी प्लेन कुल 35 पाव शराब बरामद हुआ। जिसकी विधिवत जप्ती की गई है । आरोपी अनिल साव पिता इंदर साव उम्र 35 वर्ष निवासी गढ़उमरिया थाना जूटमिल के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड निरीक्षक प्रशांत राव थाना प्रभारी चक्रधरनगर के नेतृत्व में की गई।