Home Chhattisgarh 10 सुत्रीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 

10 सुत्रीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 

by Niraj Tiwari

रायगढ़। जिला कांग्रेस की युवा इकाई ने बुधवार को पुसौर बोरोडीपा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए 10 सूत्रीय मांगों को प्रशासन के सामने रखा। मांगों में मुख्य रूप से पुसौर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का प्रवेश रोकने और जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी गई। इस दौरान कांग्रेस पूर्व विधायक प्रकाश नायक उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और ग्रामीणों ने अपनी 10 सुत्रीय मांग रखी। जिसमें कहा गया कि ओव्हरलोड भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। प्रतिदिन स्कूल खुलने के समय से छुट्टी होने के बाद तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए। बुधवार को बाजार के दिन पूर्णतः भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जावे। ओव्हरलोड वाहनों की सड़क पर चलने से क्षतिग्रस्त रोड की तत्काल मरम्मत कराई जावे।

पुसौर ब्लाक अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने बताया कि पुसौर बस्ती प्रवेश से पहले भारी वाहन चालकों की एल्कोहल जांच हेतु टीम बैठाई जाए। ओव्हरलोड वाहनों के पीछे टेल बोर्ड सही नहीं होने के कारण किनारे से फ्लाई ऐश लगातार सड़कों पर गिरता है जिससे सड़क के आस-पास के खेतों के फसलों को नुकसान होता है. इस पर रोक लगाई जावे। अनियंत्रित होकर चल रहे वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु चौक-चौराहों, स्कूल एवं गाँवों के मध्य यातायात पुलिस की व्यवस्था की जावे। आवाजाही एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की गति सीमा निर्धारित की जाये। सड़कों पर भारी वाहनों द्वारा गिराये जाने वाले फ्लाई ऐश पर रोक लगाकर पूर्व से सड़क किनारे बिखरे हुये फ्लाई ऐश की सफाई की व्यवस्था की जावे। दुर्घटना की स्थिति में कंपनी के द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे का प्रावधान सुनिश्चित किया जावे। 

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जयसवाल के नेतृत्व में बुधवार को पुसौर बोरोडीपा चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी धरना स्थल पहुंचे। जहां क्षेत्रवासियों के साथ उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष श्री जयसवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिस तरह पुसौर क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया गया था वह सड़क अब तालाब में तब्दील हो गई है शासन प्रशासन और पुलिस कंपनी प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर के इशारे पर काम कर रहा है यदि उनकी मांगे तत्काल पूरी नहीं होती है तो युवा कांग्रेस अलग-अलग क्षेत्र में चक्का जाम करेगा और इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी।

पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने प्रशासन को चेताया कि पुसौर ब्लाक के ग्रामीणों को जिस तरह परेशानी हो रही है वह कहीं से भी ठीक नहीं है। भारी ओवरलोड वाहनों से फ्लाई ऐश उड़ाया जा रहा है जिससे श्वास की बिमारी से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं और सड़क खराब होने से आए दिन दुर्घटना हो रही है इसलिए प्रशासन बिना किसी दबाव के ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाए।

You may also like