पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ -बिलाईगढ़ द्वारा जिले में अवैध शराब,चोरी,जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गाँजा कि बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु समय – समय मे निर्देशित किया जाता रहा है।
रविवार को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पीहरा के टार तालाब के पास कुछ व्यक्ति कच्ची महुआ शराब बना रहें हैं। जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारी अति .पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं एसडीओपी सारंगढ़ बिलाईगढ़ को अवगत कराकर उनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल ने रेड पार्टी टीम तैयार कर मुखबिर के बताए अनुसार हमराह स्टॉफ के रवाना हुआ, ग्राम पीहरा के टार तालाब के पास कुछ व्यक्ति कच्ची महुआ शराब बना रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश मिरी पिता समारु मिरी उम्र 28साल निवासी ग्राम पीहरा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ दूसरा गणेश राम मिरी पिता समारु मिरी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पीहरा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ उक्त दोनों आरोपी के कब्जे से 100-100लीटर कच्ची महुआ शराब 50-50 लीटर क्षमता वाली 4 नग प्लास्टिक का डब्बा में 200 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 40,000 रुपया को दोनों आरोपियों के कब्जे से जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, कार्यवाही में प्र.आर.मंडलोई आरक्षक विमल जांगड़े, सियाराम , महादेव , प्यारे लाल कि सराहनीय भूमिका रही।
200 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, जेल दाखिल
previous post