विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी
– विधानसभा कार्यालय बिलाईगढ़ में शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय कांग्रेश की बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विजय जागिड़ व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुए इससे पहले प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जागिड़ व संसदीय सचिव राय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विजय जागिड़ ने कहा केंद्र में विपक्ष होने के नाते हमें सरकार से सवाल जवाब करना हमारा अधिकार है लेकिन केंद्र में बैठे भाजपा के मोदी सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपना कर विपक्ष की आवाज को दबाने व कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। वर्तमान में राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करना , उनका सरकारी बंगला अलोकतांत्रिक तरीके से खाली करवाने का नोटिस जारी होना यह ज्वलंत उदाहरण है।
वही केंद्र की मोदी सरकार मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने दिशा में भी काम कर रही है। सभी को भाजपा की बेनकाब चेहरा को आम जनता तक पहुंचाना है वही छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके इस दिशा में कार्य करने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने व कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने की बात कही आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा दीदी कार्यकर्ताओं को संगठित रखने की क्षमता रखती है
संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही रवैये व ईडी सीबीआई जांच एजेंसी के माध्यम से पूरे विपक्षी पार्टी के विधायक सांसद मंत्री को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है जिसे पूरे देश देख रहे हैं हम कांग्रेसी हैं डरेंगे नहीं लड़ेंगे आगे उंन्होने भूपेश सरकार कि हाथ मजबूत करने व आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इस दिशा में कार्य करने करने की बात कही
बलोदा बाजार जिला प्रभारी प्रेमचंद जायसी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे बताया कि विगत 15 वर्षो से भाजपा शासनकाल में बिलाईगढ़ विधानसभा पिछड़ बाहुल्य क्षेत्र बन गया था जिन्हें स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव चंद्र देव राय के कुशल नेतृत्व को देखते हुए श्री राय के मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों का सौगात दिए जिनमें प्रमुख रूप से 05 नवीन तहसील 30 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति 02 नगर पंचायत 02 केंद्रीय जिला सहकारी बैंक सहित करोड़ों के विकास निर्माण कार्य शामिल है आगे उन्होंने यह भी बताया पिछले लोकसभा चुनाव में भले हम केंद्र में सरकार नहीं बना पाए लेकिन बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हम लगभग 10 हजार वोट से लिड रहे हैं।
बैठक को जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष युधिस्ठिर नायक आदि ने संबोधित करते हुए अपने अपने विचार रखे इस दौरान कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित थे फ़ोटो