Home Chhattisgarh प्रचारक बनकर आए दो युवकों ने वृद्ध महिला से की ठगी, लाखों के जेवर लेकर फरार

प्रचारक बनकर आए दो युवकों ने वृद्ध महिला से की ठगी, लाखों के जेवर लेकर फरार

by Niraj Tiwari

 

कोतवाली पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में कर रही आरोपियों की तलाश

रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इतवारी बाजार के समीप रहने वाली 80 वर्षीय वृद्ध के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों ने खुद को पीतांबरी कंपनी का प्रचारक बताकर सोना चांदी साफ करने के बहाने महिला का जेवर लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस शहर के भीतर आने और बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

 जानकारी के अनुसार निशिकांत गुप्ता पिता कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी इतवारी बाजार ने बताया कि सुबह करीब 12 बजे उसकी दादी नर्मदी देवी गुप्ता उम्र करीब 80 वर्ष घर के बाहर धूप लेने बैठी थी। इस दौरान 2 अज्ञात व्यक्ति ने वहां पैदल पहुंच कर सोना चांदी साफ करने की बात कहते हुए  सोने की 2 चूड़ी, 2 अंगूठी  निकलवाकर फरार हो गए। जिन्हें भागते देख वृद्धा ने शोर मचाया तब आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और आरोपियों की तलाश करने लगे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई। पीड़िता वृद्धा ने बताया कि जब वह धूप ले रही थी तब दो व्यक्ति पीतांबरी कंपनी के कागज और सामान लेकर उसके पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह उनके पहने हुए सोने चांदी के गहनों को नए की तरह चमका देंगे। यह कहकर वह वृद्धा को घर के भीतर ले गए। जहां उन्होंने वृद्धा के घर में रखा चांदी और पीतल का बर्तन साफ करके दिखाया। जब वृद्धा उनकी बातों में आ गई तब उन्होंने उसके हाथ में पहनी सोने की चूड़ी और उंगली में पहनी अंगूठी को उतरवा लिया। साफ करने के दौरान उन्होंने सोने की चूड़ी और अंगूठी को अपने पास रख लिया इसके बाद उन्होंने अपने पास रखा हुआ प्लास्टिक की चूड़ी से भरा पैकेट वृद्धा को थमाते हुए कहा कि वह उसे फ्रिज में रख दे 1 घंटे बाद उसके गहने उसे चमचमाते हुई नजर आएंगे। ऐसा कहकर जैसे ही दोनों युवक घर से निकले, वृद्धा ने वह पैकेट खोलकर देखा तब उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। पैकेट में प्लास्टिक की दो चूड़ियों के अलावा और कुछ नहीं था। जिसकी जानकारी उसने अपने घर के अन्य सदस्यों को दी। जिसके बाद मामला कोतवाली थाना जा पहुंचा। 

You may also like