घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम फगुरम की घटना
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम फगुरम से 20 अप्रैल को एक युवक लापता हो गया था और 22 अप्रैल को लापता युवक के पिता की लगभग 5 बजे शाम ट्रेन में कटने से मौत हो गई। 23 अप्रैल को लापता युवक की जानकारी घरघोड़ा थाना को दी गई । तब मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में 24 अप्रैल को घरघोड़ा पुलिस लापता युवक के पतासाजी में जुट गई । परिजनों के निवेदन में सरपंच गुलाब राठिया बीडीसी लता खूंटे के द्वारा गाँव के बड़े लोगो से राय मश्वरा कर पता करने की बात कही गई। जिसके लिए मृतक के खेत वाली बाड़ी में बैठक रखने की सहमति बनी ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 3 टीमें बनाकर 3 अलग अलग हिस्से में भेजी गई। जिसमे एक टीम खेत की बाड़ी में खोजने में लगी रही , लकड़ी के साथ कुछ मानव अवशेष मिलने के संदेह पर घरघोड़ा पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने जानकारी उच्च अधिकारी को दी। हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने अपनी टीम व फोरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया । गांव के ही पृथ्वी सिंह राठिया का मुहबोला साला महेश राठिया ने बताया कि वह उनके यहां बैठने उठने जाता रहता है। बुधवार को 12 बजे भी घुमने गया तो उसने देखा कि जीजा और भांचा के बीच में बहसा बहसा हो रही थी। तब वह वापस चला गया। फिर शाम को 4 बजे गया तो उसने देखा कि कोठार में जीजा पैर से कुछ मिटा रहा था एवं फावड़ा से हल्का हल्का मिट्टी खोद रहा था। तब उसने जीजा को आवाज लगाया तो जीजा उसे देखने के बाद भी गेट दरवाजा नहीं खोला । तब वह वापस अपने घर चला गया। पिता पुत्र के विवाद की बातों को लेकर ग्रामीणों ने पिता के द्वारा पुत्र की हत्या करने के बाद आत्मग्लानि से आत्महत्या करने की आशंका जताई है। वही मृतक पृथ्वी सिंह के घर के प्रांगण में ही अस्थि अवशेष मिले हैं साथ ही मृतक पृथ्वी सिंह के घर से फावड़ा बरामद किया गया है। जिसमे रक्त के निशान मिले है। पुलिस ने मौके पर मिले अवशेषों के साथ फावड़े को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है । पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।