रायगढ़। स्वामी बाल कृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल उपस्थित हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को संबोधित करते हुए मानवाधिकार के महत्व पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट चितरंजय पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवाधिकार संगठन समाज के कमजोर और शोषित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस दिशा में योगदान देने के लिए शपथ लें ताकि समाज के हर वर्ग को न्याय मिल सके। श्री पटेल ने यह भी कहा कि मानवाधिकार की रक्षा करना केवल एक कानूनी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक नैतिक दायित्व भी है। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. डी के मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विधिवत चर्चा की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई।
इसके बाद छात्रों ने आम जन तक संदेश और जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली। रैली को मुख्य अतिथि ने झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांधी प्रतिमा से शुरू होकर बेटी बचाओ बेटी बचाओ चौक, सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक और हंडी चौक होते हुए वापस कालेज में समाप्त हुई।
रैली के दौरान छात्रों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानवाधिकार के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में शोषित वर्ग के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना था। इस आयोजन में कालेज के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानवाधिकार की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।