सारंगढ़। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पवनी आरोपी के ठेला में रेड कार्यवाही कर देसी प्लेन शराब एवं अंग्रेजी शराब को बिक्री करने रखे रंगे हांथ पकड़ा गया। आरोपी अजय साहू पिता जवाहर साहू उम्र 42 वर्ष ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ के कब्जे से 41 पाव देसी प्लेन शराब एवं 09 पाव अंग्रेजी शराब सभी में 180 मिली लीटर भरी हुई कुल जुमला शराब 9 लीटर कीमती 4360 रुपए एवं नकदी रकम 400 रुपए को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गया। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में कामिल हक एएसआई अमृत भार्गव आर, गौतम भारती राजेंद्र दीक्षित चंदन दिनकर कमल कुर्रे एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।