रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित संजय कॉन्प्लेक्स में बुधवार को दोपहर ताश पत्ती पर दांव लगा रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ कर उनके पास से करीब 8 हजार रुपए जब्त किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर द्वारा संजय काम्प्लेक्स पर कुछ व्यक्तियों के 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना मिली । थाना प्रभारी ने थाना से जुआ रेड के लिये स्टाफ रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे 06 जुआरी उमेश केशरी पिता दिलीप केशरी उम्र 48 वर्ष निवासी सोनकरपारा , राज ठाकुर पिता श्री गुलाब सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी रेल्वे बंगलापारा , मुन्ना अग्रवाल पिता मांगेराम अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी कालीबाडी दरोगापारा , सलमान अली पिता नाशिर अली उम्र 30 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठुमुडा , श्रीकांत साहू पिता मनोहर साहू उम्र 26 वर्ष निवासी फटहामुडा और मनोज कुमार पिता विजय कुमार उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पास कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया। जिनके फड़ और पास से जुमला रकम 7,920 रुपए एवं 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । आरोपियों पर धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है । साथ ही आरोपियों पर पृथक से धारा 151 की कार्यवाही की गई है । जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, संदीप मिश्रा और उत्तम सारथी शामिल थे ।