Home Chhattisgarh महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई, पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान

महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई, पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान

by Niraj Tiwari

रायगढ़। पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी की दो स्कूटी भी जब्त कर ली है। हालांकि, आरोपी ने अपनी पिकअप गाड़ी की किस्त चुकाने के नाम पर युवती से लगभग 1,50,000 रुपये की ठगी की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक पिकअप गाड़ी को जब्त नहीं किया है।

डीएसआर के अनुसार, आरोपी ने इस मामले में न केवल युवती से शारीरिक शोषण किया बल्कि आर्थिक ठगी भी की। आरोपी लोकल रायगढ़ निवासी है और उसने युवती को एक होटल में ले जाकर यह अपराध किया। इस होटल में घटी घटना के बावजूद अब तक होटल संचालक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण पुलिस की निष्पक्षता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने होटल संचालक की भूमिका की सही से जांच नहीं की है। इसके अलावा, पिकअप गाड़ी को जब्त न करने पर भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पुलिस ने अपनी कार्रवाई का बखान करते हुए केवल आरोपी की गिरफ्तारी और स्कूटी की जब्ती को ही अपनी उपलब्धियों में गिनाया है। इस मामले में पुलिस द्वारा किए गए दावे और वास्तविकता में अंतर को देखते हुए स्थानीय नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

You may also like