Home Chhattisgarh बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश रैली

बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश रैली

by Niraj Tiwari

रायगढ़। सर्व सनातन हिंदू पंचायत, छत्तीसगढ़, बांग्लादेश में हो रहे हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचार को लेकर अत्यंत चितित हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं में, वहां के अल्पसंख्यक समुदायों को लक्षित कर हत्या, लूटपाट, आगजनी, और धार्मिक स्थलों पर हमले जैसी घटनाएं हुई हैं। यह स्थिति न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।

     जिले के नटवर स्कूल से बुधवार को सर्व हिंदू समाज के द्वारा बंगलादेश में निवासरत अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला सर्व हिंदू समाज ने नटवर स्कूल से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए स्टेशन चौक,सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक, हंडी चौक, सुभाष चौक के रास्ते एसपी कार्यालय के सामने गांधी चौक पर आकर समाप्त हुई। जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए रैली का समापन किया गया।

सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से निवेदन किया कि आप इस गंभीर स्थिति में हस्तक्षेप करें और भारत सरकार को निम्नलिखित कदम उठाने का निर्देश दें, ताकि बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों पर रोक लगाई जा सके और वहां के पीड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश पर तत्काल प्रभाव से आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं, जिससे वहां की सरकार अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए मजबूर हो। भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को तत्काल प्रभाव से देश से निष्कासित किया जाए, ताकि देश की आंतरिक सुरक्षा और सामरिक हितों की रक्षा हो सके। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं और उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की जाए।

बंगलादेश में उत्पीड़ित हिंदुओं को भारत में शरण देने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें सुरक्षित जीवन मिल सके। बंगलादेश में हो रहे इन अत्याचारी को ध्यान में रखते हुए भारत की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और इस मामले में संज्ञान लिया जाए। इस मापन को गंभीरता से लेते हुए, बंगलादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाने हेतु उचित कार्रवाई करें।

You may also like