Home Raipur संस्कार पब्लिक स्कूल में पत्रकार वार्ता, नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन

संस्कार पब्लिक स्कूल में पत्रकार वार्ता, नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन

by Niraj Tiwari

रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित संस्कार पब्लिक स्कूल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन से हुई, जिसका फीता पत्रकारों के करकमलों से काटकर उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा ने सभी पत्रकारों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

 कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी, संजय बोहिदार, प्रेमनारायण मौर्य, प्रवीण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा ने निजी स्कूलों को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कुछ संस्थानों में शिक्षा को व्यवसाय का रूप दिया जा रहा है, लेकिन संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि शहर के बड़े स्कूलों की तुलना में संस्कार स्कूल की फीस सबसे कम है और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता।

शर्मा ने कहा कि स्कूल में बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप अब तक स्कूल को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही लाखों रुपए की लागत से क्रिकेट ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, स्विमिंग पूल, घुड़सवारी जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिनका लाभ बच्चों को निःशुल्क मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के सैकड़ों छात्र आज विभिन्न बड़े पदों पर कार्यरत हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल कम समय में निरंतर प्रगति करते हुए नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बेहतर प्रबंधन, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक गतिविधियां, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम और खेलकूद के क्षेत्र में अग्रणी प्रदर्शन के कारण यह स्कूल रायगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी अपनी पहचान बना चुका है।

You may also like