रायगढ़। वार्ड नंबर 25 पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा मोहल्ला निवासी पीएचई विभाग का कर्मचारी मोहल्ले वासियों को धमकाने के साथ खुलेआम मारपीट करने में आमादा हो गया है। जिससे मोहल्ले वासियों में खौफ का माहौल है। उसके मारपीट का वीडियो जारी होने के बाद चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह कार्रवाई करती है।
जानकारी के अनुसार देवेश यादव पिता दिलचंद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कौहाकुंडा पहाड़ मंदिर के पास सड़क किनारे दुकान लगाकर चिकन बिक्री करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। बीते सोमवार को चंद्रशेखर यादव ने उसकी दुकान को वन विभाग से सांठ गांठ कर पलट दिया। जब देवेश दुकान गिराने का कारण पूछने लगा तब बीच सड़क पर चंद्रशेखर यादव उसकी मां और बहन अपूर्वा यादव ने देवेश यादव के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। जब लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तब वह अपने शासकीय नौकरी में होने की धमकी देते हुए सभी को देख लेने की बात कही। इस दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति द्वारा घटना का पूरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित देवेश यादव ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर उसके साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चंद्रशेखर यादव और उसके परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चक्रधर नगर पुलिस में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।