Home Raipur केलो विहार कॉलोनी के प्रीमियम रजिस्ट्री को लेकर नजूल अधिकारी से मिले संचालक

केलो विहार कॉलोनी के प्रीमियम रजिस्ट्री को लेकर नजूल अधिकारी से मिले संचालक

by Niraj Tiwari




रायगढ़। केलो विहार शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति के नवनियुक्त संचालक मंडल ने भूखंड प्रीमियम एवं रजिस्ट्री से संबंधित समस्याओं को लेकर जिला नजूल अधिकारी श्री गोलछा से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान संचालकों ने समिति के सदस्यों की लंबित रजिस्ट्री प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग रखी।

संचालक संजीव सेठी ने बताया कि नजूल कार्यालय द्वारा 3 दिसंबर को जारी पत्र के अनुरूप सदस्यों से आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी मांगी गई थी। जिन सदस्यों ने मांगी गई जानकारी नजूल कार्यालय में जमा कर दी है, उनके प्रकरणों में प्राथमिक चरण में तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए। इस पर जिला नजूल अधिकारी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र पहल कर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान संचालक मंडल ने समिति के सदस्यों को लंबे समय से रजिस्ट्री की प्रतीक्षा के कारण हो रही असुविधाओं से भी अवगत कराया। जिला नजूल अधिकारी ने कहा कि दस्तावेज पूर्ण होने वाले प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। इस अवसर पर संचालक मंडल से उपाध्यक्ष चित्रसेन पटेल, कबीर पटेल, दुलीचंद देवांगन एवं संजीव सेठी उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों में इस पहल से रजिस्ट्री प्रक्रिया शीघ्र पूरी होने की उम्मीद जगी है।

You may also like