रायगढ़। संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस शुभ अवसर पर संघ के संस्थापक डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार युग परिवर्तक की जीवनी का नाट्य मंचन रूप में समाज के सामने प्रस्तुतिकरण होगा । डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना 1925 विजयादशमी के शुभ दिन पर की थी, जिसका परिणाम आज का समाज संगठन के रूप में है।
इस नाट्यमंचन के माध्यम से डॉक्टर हेडगेवार जी की जीवनी, उनकी जीवन शैली, उनके जिंदगी के उतार-चढ़ाव, उनका संघर्ष और किस तरह से उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की ,प्रदर्शित होगा। यह प्रस्तुति नागपुर के नाद्ब्रह्म समिति के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति मंत्रालय एवं सेवा भारती समिति रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 9 नवंबर रविवार को शाम 4:30 बजे नगर निगम ऑडिटोरियम ,पंजरी प्लांट में यह नाट्य मंचन का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री, वाणिज्य कर ,आवास एवं पर्यावरण तथा रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी , कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान ,विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया ,राजा साहब देवेंद्र प्रताप ,प्रान्त के कार्यवाह सहित समिति के अध्यक्ष डॉ.बोधिराम पटेल होंगे। रायगढ़ वासियों का यह सौभाग्य है कि ऐसे प्रेरणास्तोत्र, महान युगप्रवर्तक की जीवनी नाट्यमंचन के माध्यम से देखने को मिलेगी ।