Home Chhattisgarh केशव जायसवाल कलार महासभा के रायगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त 

केशव जायसवाल कलार महासभा के रायगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त 

by Niraj Tiwari

रायगढ़। केशव जायसवाल को छत्तीसगढ़ कलार महासभा का रायगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जिलेभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। वॉर्ड क्रमांक 22 के तेज तर्रार एवं लोकप्रिय पार्षद प्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाने वाले केशव जायसवाल को यह जिम्मेदारी प्रदेश कलार महासभा के अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल ने सर्वसम्मति से सौंपी। 

नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केशव जायसवाल के नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल और समाज सेवा के प्रति समर्पण से निश्चित रूप से समाज और जिले में सकारात्मक बदलाव दिखेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नया कार्यकाल समाज हित में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान देने वाला सिद्ध होगा। नियुक्ति स्वीकार करते हुए केशव जायसवाल ने सभी वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और समाज के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक संपर्क स्थापित कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए। समाज हित से जुड़े सभी कार्यों में वे पूरी प्रतिबद्धता और सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही रायगढ़ जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें समाज के सक्रिय युवाओं और महिलाओं को महत्वपूर्ण भूमिका देकर संगठन को मजबूत किया जाएगा।जिला कलार समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने केशव जायसवाल की नियुक्ति को समाज के लिए उत्साहजनक बताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। समाजजनों का कहना है कि उनके नेतृत्व में रायगढ़ जिला कलार समाज नई ऊंचाइयों को छुएगा और समाज के विकास को नई दिशा मिलेगी।

You may also like