Home Chhattisgarh कारगिल चौक पर मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कारगिल चौक पर मनाया गया कारगिल विजय दिवस

by Niraj Tiwari

रायगढ़। पूरे देश मे शुक्रवार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रायगढ़ में भी कारगिल चौक पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।इस दौरान शहीदों को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

     कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत की जीत हुई थी। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के तमाम जवानों, अधिकारियों के बलिदान को याद करने के लिए, सेना के लोगों को सम्मान देने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

कारगिल युद्ध में भारत के कोने-कोने से लोग जुड़ें और सैनिकों का समर्थन करें। इस दौरान रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पांडेय, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ प्रकाश मिश्रा समेत बटालियन जवान , एनसीसी कैडेट्स और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

You may also like