Home Chhattisgarh स्वाइन फ्लू से बचने स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

स्वाइन फ्लू से बचने स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

by Niraj Tiwari

रायगढ़। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। हाल ही में स्वाइन फ्लू के मामले कोरबा,चांपा जिला में वृद्धि के मद्देनजर, जिले के स्वास्थ्य अधिकारी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। विशेषकर इन जिलों और दिगर राज्यों से आने वाले लोगों को मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई है।

जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ बिरेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण फैलने की संभावना को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिले के प्रमुख बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मास्क वितरण की व्यवस्था की गई है। यात्रियों और आम जनता को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क वितरित किए जा रहे हैं, ताकि वे स्वाइन फ्लू से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो नाक, गला और फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य मौसमी बुखार जैसे होते हैं, लेकिन यह वायरस तेजी से फैल सकता है और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। इस वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे खांसी और जुकाम जैसे लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। इसके साथ ही, जिले में सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों की नियमित निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से उम्मीद है कि स्वाइन फ्लू के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकेगा और जिले के निवासियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा।

You may also like