Home Chhattisgarh स्वाधीनता सेनानी तोड़ाराम जोगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन

स्वाधीनता सेनानी तोड़ाराम जोगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन

by Niraj Tiwari

शहर की 20 टीम ने लिया भाग तीन दिन तक होगा फुटबॉल का दंगल

रायगढ़ । स्वाधीनता सेनानी एवं प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष रहे तोड़ाराम जोगी की स्मृति में हर वर्ष शहर के नटवर स्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में इस के मुख्य अतिथि शाखा यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मुकेश चटर्जी, क्रिकेट से लेकर फुटबॉल खेल जगत में जाना पहचाना सुप्रसिद्ध नाम रामचंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि, आशीष चौबे,  ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, पूर्व महापौर जानकी काटजू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, युवा पार्षद विकास ठेठवार, संदीप अग्रवाल, वासु प्रधान, सत्यप्रकाश शर्मा, मंच संचालक दीपक मंडल, बुंदेलखंड क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ सदस्य सुदामा जोगी, गिरजा सिंह चौहान, तेज सिंह गहलोत, बसंत सिंह गहरवार, नंदगोपाल गहरवार प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित रहे हैं। फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सर्व प्रथम स्वाधीनता सेनानी तोड़ाराम जोगी जी की छाया चित्र के समक्ष पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता शुभारंभ वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी के संचालक शारदा सिंह गहलोत, एवं  तोड़ाराम जोगी फुटबॉल प्रतियोगिता के कार्यक्रम अध्यक्ष लक्की गहलोत के द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत सम्मान किया। विदित हो कि 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में इस वर्ष दो भाग में मैच आयोजित हो रहे हैं।

जिसमें पहले दिन 15 वर्षीय बच्चों को मैच खिलावाया गया है। वहीं दूसरे दिन 12 वर्षीय बच्चों का मैच आयोजित होगा। जिसका समापन 18 जनवरी को किया जाएगा। प्रथम दिवस छह मैच खिलावाया जा चुका है उद्घाटन मैच में जवाहर स्पोर्टिंग क्लब,यंग बॉयज, संत मोनिका, उर्दना एफसी ,यूथ क्लब, वंडर बॉयज ने अपने मैच जीतकर अगले राऊंड तक हिस्सेदारी बना ली है। इस मैच के निर्णायक विजेंद्र यादव, एवं विल्सन रहे हैं इसमें कुल 20 मैच खिलावाया जाना तय किया गया है।  पूरे मैच में लगभग 250 खिलाड़ी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल प्रतियोगिता के इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शाखा यादव ने खेल खिलाड़ियों को खेल भावना को ध्यान में रखते हुए मैच खेलना खेलने की बात कही वही उन्होंने कहा रायगढ़ में फुटबॉल खेल वर्षों से चलता आ रहा है वे खुद भी फुटबॉल के खिलाड़ी रहे हैं नटवर स्कूल मैदान और रामलीला मैदान में खूब मैच खेला है खिलाड़ियों की एक आवाज में हम खेल मैदान  संघर्ष के लिए हम तैयार बैठे हैं। वहीं खेल जगत में सुप्रसिद्ध संस्कार स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल के प्रति प्रेरणा देते हुए उन्हें खेल का महत्व समझाया उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को खेल के साथ –  साथ पढाई भी अति आवश्यक है उन्होंने कहा खेलना जरूरी है पर पढ़ना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा फुटबॉल खेल एक मात्र ऐसा खेल है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए खेलना जरूरी है परंतु शिक्षा को उन्होंने प्रथम महत्व देने पर विशेष प्रकाश डाला साथ ही आयोजन समिति को उन्होंने बधाई दी।

You may also like