रायगढ़। गोगा मंदिर कला समिति ने इस वर्ष भी छठ पूजा के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया, जो पिछले 22 वर्षों से निरंतर महरा पारा मोहल्ला में मनाया जा रहा है। इस आयोजन ने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को एकत्र कर एक सामाजिक और धार्मिक अवसर के रूप में लोगों को जोड़ा।
गोगा मंदिर के भव्य भंडारे में स्थानीय निवासियों की सहभागिता हमेशा महत्वपूर्ण रही है। इस बार भी आयोजन को सफल बनाने में मोहल्ले के गजभिए परिवार, विश्वास परिवार, बानी परिवार और अग्रवाल परिवार की प्रमुख भूमिका रही।
आयोजन के प्रमुख सदस्य अजीत विश्वास ने बताया कि भंडारे में जोगेंद्र गजभिए जी की अहम भूमिका होती है, जिन्होंने आयोजन की तैयारी और व्यवस्थाओं में अपनी पूरी ताकत लगाई है। सुबह से शाम तक चलने वाले इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और छठ पूजा की विधि-विधान से आराधना की। छठ पूजा के दौरान सूर्य देवता की पूजा की जाती है और इस दिन का विशेष महत्व है क्योंकि श्रद्धालु सूर्य देव से सुख, समृद्धि और समुचित जीवन की कामना करते हैं।
इस आयोजन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग एकजुट होकर उत्साह और श्रद्धा से भंडारे में शामिल होते हैं, जो गोगा मंदिर कला समिति के सामूहिक प्रयासों और मोहल्ले के लोगों की मिलजुल कर की गई मेहनत का परिणाम है। भंडारे की सफलता से साफ है कि क्षेत्र में सामूहिकता, श्रद्धा और सहयोग की भावना हमेशा मजबूत रहती है।