Home Chhattisgarh ग्राम पंचायत मिलूपारा में सामान्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित

ग्राम पंचायत मिलूपारा में सामान्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित

by Niraj Tiwari

रायगढ़। तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत मिलूपारा में हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं नवसृजन शिक्षा एवं जनसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में CSR गतिविधि के अंतर्गत एक दिवसीय सामान्य स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था।

शिविर में अनुभवी चिकित्सकों डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. अजय सिंह एवं डॉ. बी.के. अंबवानी द्वारा ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान मरीजों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार रक्तचाप एवं शुगर की जांच की गई। जांच उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया तथा रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत मिलूपारा के कुल 97 हितग्राहियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला। ग्रामीणों ने अपने गांव में इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिविर के आयोजन में नवसृजन शिक्षा एवं जनसेवा समिति के उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, सचिव दुर्गा शंकर नायक, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  प्रशांत प्रधान, फील्ड एनिमेटर  भांजनी गुप्ता एवं संतोषी मेहर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही  द्रौपदी सिदार,  विमला भगत, हिंडालको की ओर से रंजना नाग तथा ग्राम पंचायत मिलूपारा के सरपंच  उद्धव भगत अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में यह शिविर एक सराहनीय पहल रही।

You may also like