रायगढ़ — 3 जुलाई सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु महिमा व आस्था के सबसे प्रतिष्ठित केन्द्र बनोरा गुरुपीठ आश्रम मे हर साल की तरह इस बार भी गुरु दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड जुटने जा रही है। ऐसे मे गुरुदेव बाबा प्रियदर्शी राम के अनन्य शिष्य तथा जिले के सबसे बडे पब्लिक ट्रांसपोर्टर वासुदेव परिवार ने तीन दिन पहले से रायगढ रेलवे स्टेशन व केवडाबाडी बस स्टैण्ड तथा ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड से बनोरा आश्रम तक निशुल्क लक्ज़री बस सेवा शुरु कर दी है।यह बस गुरुपूर्णिमा पर्व तक गुरु दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को बनोरा आश्रम तक पंहुचाने और वापस छोडने मे संलग्न रहेगी।साथ ही प्रियदर्शी वासुदेव परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया है। गुरु कृपा मानकर श्रद्धालुओं को आश्रम तक पंहुचने की सुगम व्यवस्था करने वाले गुरु के अनन्य शिष्य वासुदेव परिवार के सेवाभाव की चहुंओर सराहना हो रही है।ग़ौरतलब है कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनोरा गुरूपीठ मे गत दो वर्षों से कोरोना के कारण गुरूपूर्णिमा पर गुरु के दर्शन व आशीर्वाद हासिल करने से दूर दराज के श्रद्धालू बंचित रह गए थे,चूंकि इस वर्ष उक्त आपदा से राहत की वजह से पुनः श्रद्धालुओं का हुजूम गुरू दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है जिन्हें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर से आश्रम तक परिवहन सुबिधा उपलब्ध कराकर प्रियदर्शी वासुदेव परिवार मालिक के आशीष,कृपा व पूण्य का भागीदार बनने मे सार्थक भूमिका निभा रहा है।