Home Chhattisgarh डॉ.महंत परिवार समेत पहुंचे रायगढ़,स्वागत के लिए उमड़े कांग्रेसी नेता

डॉ.महंत परिवार समेत पहुंचे रायगढ़,स्वागत के लिए उमड़े कांग्रेसी नेता

by Niraj Tiwari


जगन्नाथ पुरी की तीर्थ यात्रा पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष

रायगढ़। छग विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत गुरुवार शाम जैसे ही रायगढ़ पहुंचे,सर्किट हाउस में उनके स्वागत को लालायित कांग्रेसी नेता जोशो खरोश से भर गये। डॉ.महंत के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत तथा सुपुत्र सूरज दास महंत के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु तिवारी, अशोक तोता भी रायगढ़ पहुंचे थे।

सर्किट हाउस मे उनके स्वागत और भेंट मुलाकात के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश मेहर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, दीपक पांडेय, दिनेश जायसवाल, संतोष राय, संतोष अग्रवाल, महापौर जानकी अमृत काटजू,निगम सभापति जयंत ठेंठवार, सलीम नियारिया, पीसीसी प्रवक्ता हरेराम तिवारी, महामंत्री शाखा यादव, विकास शर्मा,आशीष शर्मा, नारायण घोरे, शेख ताजीम, युकां नेता राकेश पांडेय, विनोद कपूर, उज्ज्वल मिरी, मदन महंत, संतोष बहिदार, उमाशंकर पटेल, बाबा रामसिंह,विजय जायसवाल पार्षद नेत्री सपना सिदार,बरखा सिंह आदि शताधिक लोगों ने डॉ.महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का पुष्प गुच्छ व पुष्पमाला से जोशीला स्वागत किया।

नेता प्रतिपक्ष के आगमन पर व्यवस्था के लिए सर्किट हाउस मे उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम प्रवीण तिवारी,नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर, राजस्व निरीक्षक पूजा पटेल,पटवारी वर्ग से मनहरन लाल देवांगन, घासीराम राठिया भी स्वागत के लिए आगे आए।स्थानीय नेताओं से औपचारिक भेंट के बाद डॉ.महंत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष राय के अनुज स्व.मोहनलाल के निधन पर उन्हें सांत्वना देने उनके निवास एमजी रोड पहुंचे।जहां शोकसंतृप्त परिवार को उन्होने ढांढ़स बंधाया। वहां मौके पर मौजूद रॉय साहब के चाचा सत्यनारायण अग्रवाल,अनुज पंकज अग्रवाल, सुपुत्र रजत, शुभम् एवं परिवारजनों के अलावा ईष्ट सुरेंद्र सोनी, हीरा मोटवानी, दिनेश शर्मा, रमेश बंसल,भुवाल शुक्ला, धरमपाल चौधरी आदि से भेंट-मुलाकात के बाद डॉ.चरणदास महंत सपरिवार सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए लौट गए। 30 अगस्त को सुबह नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत भूतपूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मी पटेल के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने छुहीपाली गांव जाएँगें। ये तमाम सामाजिक सरोकार निभाते हुए डॉ.महंत परिवार समेत जगन्नाथ पुरी की तीर्थ यात्रा पर रवाना हो जाएँगें।

You may also like