पुलिस द्वारा दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने पर अस्पताल परिसर में हुआ देर-रात हंगामा
रायगढ़। बीते शुक्रवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के बावली कुआं कोतरा रोड निवासी दो भाइयों को करीब दर्जन भर युवकों ने सत्तीगुड़ी चौक पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मारपीट में दोनों भाइयों को गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद घायलों के परिजन कोतवाली थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचे लेकिन पुलिस आरोपी पक्ष के दबाव से रिपोर्ट लिखने में आनाकानी कर रही थी। जिस कारण घायलों के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और देर रात जिला अस्पताल के सामने उन्होंने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार अजय महंत शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने मोहल्ले में विराजे भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने मोहल्ले वासियों के साथ जा रहा था। आवश्यक काम पड़ने के कारण वह आधे रास्ते से ही लौटकर वापस अपने घर आने लगा। उसने अपने भाई विनोद महंत को फोन कर गाड़ी लाने के लिए कहा। जिस पर उसका भाई गाड़ी लेकर अजय को लेने सत्तीगुड़ी चौक पहुंचा। जहां उसने देखा कि कुछ लोग अजय महंत के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। जिसे रोकने वह भीड़ में घुसा तब चीकू यादव समेत दर्जनों लोगों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दिया। कुछ देर मारपीट करने के बाद आरोपी अजय महंत को अपने गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर दशरथ पान ठेला के सामने ले गए। जहां मारपीट करने के बाद उसे लहुलुहान हालात में छोड़कर भाग गए। चर्चा के दौरान पता चला कि वर्ष 2020 में 28 जनवरी को अजय महंत के साथ आरोपी पक्ष ने मारपीट किया था। जिसकी रिपोर्ट लिखाने पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला अभी तक न्यायालय में चल रहा है। जिसकी पेशी शनिवार को जिला न्यायालय में होनी थी। आरोपियों ने पहले अजय महंत से केस वापस लेने का दबाव बनाया लेकिन जब वह केस वापस लेने से इंकार कर दिया। तब उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे लघु लुहान कर दिया।
पीड़ित पक्ष की ओर से 2 ने किया जहर सेवन
रात के समय हुई घटना के बाद जिला अस्पताल के सामने जब पीड़ित पक्ष के लोग एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे तब वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा। शहर के तीनों थानों से थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उसके बाद नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान आरोपी पक्ष के भी लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल के सामने आ पहुंचे। दोनों पक्ष के आमने-सामने पहुंचने के बाद फिर से एक बार माहौल गरमाने लगा। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। जिसे शांत करने में पुलिस के पसीने छूटने लगे। बाद में मामला शांत करने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल की मांग की गई। इस दौरान आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने से नाराज पीड़ित पक्ष के दो युवक विनायक सिंह और राज शर्मा ने फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं एक युवक ने स्वयं के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का भी प्रयास किया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घंटों चले विवाद के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया था जिसे बाद में वापस प्रारंभ कराया गया।