कांग्रेस कार्यालय में विधायक प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की बुलाई गई बैठक
रायगढ़। जिला कांग्रेस कार्यालय में 2 अक्टूबर को निकल जाने भरोसे की यात्रा और आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस महासम्मेलन के संबंध में रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी और कांग्रेस इकाई से जुड़े पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इस बैठक में सभी कांग्रेसियों से उनका सुझाव मांगा गया और आगे की कार्य योजना बनाई गई।
रविवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक प्रत्याशी और कांग्रेस के अलग-अलग विंग के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने संबोधित किया। उन्होंने सभी लोगों को उनके कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि आगामी महासम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को साथ लेकर सभा स्थल पहुंचना है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जनता को अपने साथ ले जाने वाले पदाधिकारी की होगी। प्रत्येक पार्षद को स्वयं के खर्चे से वार्ड के मतदाताओं को सभा स्थल लेकर जाने की जवाबदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी की दावेदारी प्रस्तुत करने वाले कांग्रेसियों को स्वयं का वाहन व्यवस्था और अन्य खर्च सहित अधिक से अधिक संख्या में आम जन को सभा स्थल ले जाने की बात कही गई।
महासम्मेलन में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटाने का रखा गया लक्ष्य
युवा नेता प्रदीप मिश्रा ने महासम्मेलन में 10 बसों में भरकर लोगों को सभा स्थल अपने खर्चे पर ले जाने की बात कही। सभा स्थल में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो इसे ध्यान में रखने की बात जिला अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कही है। युवा नेता प्रदीप मिश्रा की बात से माहौल गरमाने लगा और उसके बाद बैठक में उपस्थित महापौर जानकी काटजू ने 1000 लोगों को सभा स्थल ले जाने का विश्वास दिलाया है। इस दौरान विधायक प्रकाश नायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महासम्मेलन में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता शामिल हो रहे हैं इसलिए मंच पर स्थान सीमित है। जिले के चुनिंदा कांग्रेसियों को ही मंच पर चढ़ने का अवसर मिलेगा। इस बात को लेकर किसी प्रकार का अपने मन मे मलाल ना रखें । यह आयोजन रायगढ़ जिले में हो रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है। सभी कांग्रेस जन महासम्मेलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिससे पूरे देश में रायगढ़ कि कांग्रेस इकाई का नाम हो सके।