Home Chhattisgarh पिता पुत्र पर जानलेवा हमला,32 गिरफ्तार

पिता पुत्र पर जानलेवा हमला,32 गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के किरोडीमल नगर में पिता-पुत्र की गंभीर पिटाई के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में 32 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

वार्ड क्रमांक 09, उच्चभिट्ठी रोड निवासी पीड़ित गोविंद राम नेताम ने रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ले के पीछे वरुण सिंह के यहां गैलवे कंपनी के लिए बाहर प्रांत से आए मजदूर रह रहे हैं। सोमवार दोपहर उनके पुत्र छवि नेताम ने आकर जानकारी दी कि गैलवे कंपनी के कुछ युवक उसे जबरन काम करने के लिए दबाव डाल रहे थे। मना करने पर बुधमन उरांव, मंगलदीप उरांव, मनोज उरांव, प्रकाश गोप, अरुण करमाली, दीपक उरांव, कार्तिक उरांव और अशोक उरांव ने गाली-गलौज कर मारपीट की।

समझाने पहुंचे गोविंद राम और उनका बेटा जैसे ही पीछे मोहल्ले में पहुंचे, आरोपियों ने कथित तौर पर महाराजा गेट बंद कर दिया और दोनों पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। इस दौरान बुधमन उरांव ने डंडे से गोविंद राम के सिर पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। किसी तरह पिता-पुत्र जान बचाकर वहां से भागे। मामले में कोतरा रोड़ थाना पुलिस ने सभी आठों आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया। सभी आरोपी वार्ड 09 में बद्रिका बाई चंद्रा के किराये के मकान में रह रहे थे और मूल रूप से झारखंड के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। इसके बाद 05 जनवरी 2026 को दोपहर के समय थाना प्रभारी कोतरा रोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के साथ वार्ड नंबर 09 किरोड़ीमल नगर में हत्या के प्रयास के आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी गई। दबिश के दौरान वहां मौजूद अन्य काम करने वाले युवक गोविंद राम नेताम एवं उनके पुत्रों के साथ गाली-गलौच करने लगे। पुलिस की समझाइश के बावजूद आरोपी नहीं माने और मारपीट पर उतारू हो गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने 8 आरोपियों के अलावा 24 अनावेदकों को धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराएं 126 एवं 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर सभी 24 अनावेदकों को जेल दाखिल किया गया। विदित हो कि हत्या के प्रयास के 08 आरोपियों को भी कल जेल दाखिल किया गया है। आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज और उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You may also like