Home Chhattisgarh गर्म मेटल की ट्राली में गिरने से क्रेन आपरेटर की मौत

गर्म मेटल की ट्राली में गिरने से क्रेन आपरेटर की मौत

by Niraj Tiwari

 एमएसपी प्लांट प्रबंधन की लापरवाही से हुआ हादसा 

रायगढ़। हमेशा लापरवाही को लेकर विवाद में रहने वाले एमएसपी प्लांट में एक बार फिर काम करने वाले क्रेन आपरेटर की ऊंचाई से गर्म मेटल की ट्राली में गिरने से मौत हो गई। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए काम बंद कर दिया। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया तब पुलिस जवानों के साथ भी धक्का मुक्की की नौबत आ गई।

जानकारी के अनुसार बिहार के दरभंगा जिला ग्राम मौहोली निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद कमरे आलम पिता मोहम्मद मंजूर आलम एम एस पी प्लांट जामगांव में क्रेन आपरेटर का काम करता था। उसी प्लांट में उसका बड़ा भाई मोहम्मद शहनवाज आलम भी आपरेटर का ही काम करता था। बीते मंगलवार की रात 8.30 बजे शहनवाज छुट्टी करके अपने छोटे भाई मोहम्मद कमरे को चार्ज दिया था। उसके कुछ देर बाद छोटे भाई के मौत की सूचना दूसरे क्रेन आपरेटर रामजी ने फोन किया तब वापस आकर देखा तो उसका भाई अधजले हालत में नेडल ट्राली में मृत पड़ा था।

पूछने पर पता चला कि कमरे आलम क्रेन नंबर तीन को ऑपरेट कर रहा था। इस दौरान लिक्विड मेटल के प्रभाव से उसकी क्रेन में आग लग गई। जिससे बचाने के लिए वह क्रेन से कूद कर लिक्विड मेटल से भरे ट्राली में गिर गया। जिस कारण उसका पूरा शरीर झुलस गया और सिर के पीछे गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। देखने पर पता चला कि ट्राली का एक सिरा टूटा हुआ था।जिस कारण यह दुर्घटना घटित हुई। इसमें कंपनी प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है। करीब एक माह पहले भी एक घटना हुई थी जिसे पूरी तरह से दबा दिया गया था।

मामले में

नरेश निवासी गया बिहार से आकर लेबर कालोनी में रहता था उसकी मौत एसएमएस 2 में मैंटेनेंस विभाग के इलेक्ट्रिशियन की मौत शट डाउन में काम के दौरान नेडल का रस्सा टूटने के बाद नरेश शरीर में लिपट गया था और उसके शरीर का टुकड़ा टुकड़ा हो गया था, लेकिन मामले को दबा दिया गया। पुलिस पहुंची थी लेकिन सही कार्रवाई नहीं होने के कारण इस बार पुलिस को भी कर्मचारियों का आक्रोश झेलना पड़ा। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों और टी आई की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है। एमएसपी प्लांट प्रबंधन की लापरवाही से आए दिन दुर्घटना हो रही है।

You may also like