कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण
स्वयं के बच्चे उन स्कूलों में पढ़ रहे है ऐसी सोच के साथ करें कार्य
छत, शौचालय की गुणवत्ता एवं कक्ष हवादार हो इसका रखें विशेष ध्यान
अप्रैल के अंत तक शेष निविदा करें जारी
कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा एवं ठेकेदारों की ली बैठक
रायगढ़/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा विभाग एवं ठेकेदारों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य शासन मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत ऐतिहासिक रूप से स्कूलों का जीर्णोद्धार का कार्य कर रही है, इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करना है। उन्होंने सभी अभियंता, ठेकेदारों को कहा कि स्वयं के बच्चें उन स्कूलों में पढ़ रहे है, इस सोच के साथ स्कूलों के जीर्णोद्वार का कार्य करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन एवं समग्र शिक्षा योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विकासखंड वार समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि धरमजयगढ़ में सबसे अधिक कार्य होने है, उन्होंने वहां के बीईओ एवं बीआरसी को मरम्मत कार्य के अवलोकन के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों के मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा जिले के कई सुदूर अंचल के स्कूल काफी उपेक्षित रहे है। उन्हे इस योजना के माध्यम से बेहतर करना है, जिससे जिले के सभी शासकीय स्कूल बेहतर हो सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ठेकेदारों से कहा कि छत की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, इसके साथ ही बालक-बालिकाओं के टायलेट एवं कक्ष को हवादार बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों को सुदृढ़ करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि स्कूलों के कार्य को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से गोबर पेंट एवं एक ही कलर में पेंट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यो की प्रगति का नियमित रिपोर्ट दी जाए। जिससे कार्यों की प्रगति सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी से निविदा के संबंध में जानकारी ली। अधिकारी द्वारा बताया गया कि 169 कार्यो के लिए निविदा आमंत्रित जारी किया गया है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने पूर्व शेष निविदा कार्यों को अप्रैल के अंत तक तेजी के पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आरईएस से कहा जिले के स्कूलों के लिए वर्तमान में 97 करोड़ 10 लाख की राशि स्वीकृत हुआ। जिसमें से एक चौथाई से अधिक राशि रायगढ़ जिले को प्राप्त हुआ है। जिनका आगामी मई से कार्यों को प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें।
स.क्र./104/भूपेश फोटो..5 से 7 तक