रायगढ़। देशभर में सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस निर्णय ने विशेष रूप से एस एस टी समुदाय के बीच असंतोष उत्पन्न कर दिया है। इस संदर्भ में रायगढ़ जिले में एस एस टी समाज ने एक विशाल रैली और प्रदर्शन का आयोजन किया।
रैली की शुरुआत रायगढ़ शहर के रामलीला मैदान में एकत्रित होने से हुई। यह रैली प्रमुख चौराहे से गुजरते हुए अंबेडकर प्रतिमा पहुंचकर समाप्त हुई। जिसमें बड़ी संख्या में एस एस टी समाज के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियाँ और बैनर लिए हुए थे, जिन पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ नारे और मांगें लिखी गई थीं। रैली में शामिल लोगों ने गुस्से और निराशा का इजहार किया और सरकार से न्याय की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली और न्यायपालिका के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय एससी, एसटी समुदाय के अधिकारों और सुरक्षा को कमजोर करता है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि सरकार को इस फैसले को पुनरावलोकन के लिए प्रस्तुत करना चाहिए और एस एस टी समुदाय के हितों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। रैली के दौरान कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन एससी, एस टी समुदाय के लोग स्पष्ट रूप से अपने अधिकारों की रक्षा के प्रति संकल्पित थे।
इस रैली में अलग अलग ब्लाक से महिला, पुरुष, छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बंद और प्रदर्शन ने देशभर में न्यायपालिका के फैसले पर बहस को नया मोड़ दिया है और सरकार को एस एस टी समुदाय की चिंताओं को गंभीरता से लेने का संदेश दिया है। सभा का समापन अंबेडकर प्रतिमा के सामने एसडीएम प्रवीण तिवारी को ज्ञापन सौंप कर किया गया।इस दौरान बहुजन समाज पार्टी,भीम आर्मी, सर्व आदिवासी समाज समेत अन्य वर्ग ने अलग अलग ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी बहुजन समाज पार्टी दाऊ राम रत्नाकर, बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष सैयद शहबाज रिजवी, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बी एस नागेश, रुपलाल चौहान, श्री अजगल्ले, भीम आर्मी के श्रवण महिष , महिला मोर्चा की रानी चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।