रायगढ़। सेठ किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने यहां ब्रेन हेल्थ क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दशकों पुराने और जर्जर हो चुके जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया तथा भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 300 बिस्तर के नए अस्पताल भवन और अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की घोषणा की।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला अस्पताल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए नए अस्पताल भवन और ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। प्रस्तावित 300 बिस्तर का अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे गंभीर मरीजों को बड़े शहरों की ओर रेफर करने की मजबूरी कम होगी। ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से सड़क दुर्घटनाओं और आपातकालीन मामलों में त्वरित और प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा।

कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत और सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ. पटेल ने बताया कि ब्रेन हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत जिले के लिए एक दूरदर्शी पहल है। वर्तमान समय में दिमाग से जुड़ी बीमारियां जैसे स्ट्रोक, मिर्गी, डिप्रेशन, एंग्जायटी और अन्य मानसिक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। समय पर इलाज न मिलने पर ये बीमारियां गंभीर रूप ले सकती हैं और मरीज के साथ-साथ पूरे परिवार को प्रभावित करती हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि ब्रेन हेल्थ क्लिनिक में न्यूरो सर्जन, न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञ, साइकेट्रिक चिकित्सक और प्रशिक्षित काउंसलर की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही लकवा पीड़ित मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी सुविधा भी शुरू की जा रही है, जिससे मरीजों को चलने-फिरने और दैनिक कार्य करने में सहायता मिलेगी। क्लिनिक का उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे जांच, इलाज और परामर्श की समग्र सुविधा प्रदान करना है।

स्थानीय नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ब्रेन हेल्थ क्लिनिक, नए अस्पताल भवन और ट्रॉमा सेंटर की घोषणा से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा और आम लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।