रायगढ़। बाल दिवस माह के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी पहल करते हुए चितवाही पंचायत के सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूल फर्नीचर वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय को आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराया गया, जिससे कुल 387 छात्र सीधे तौर पर लाभान्वित हुए।


ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना और बच्चों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना इस पहल का मुख्य उद्देश्य रहा। विद्यालयों में आधारभूत संसाधनों की कमी अक्सर बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। ऐसे में फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधा मिलने से न केवल छात्रों के बैठने और पढ़ने की व्यवस्था में सुधार हुआ है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और पढ़ाई के प्रति रुचि में भी वृद्धि देखी गई है। विद्यालय के शिक्षकों ने अदाणी फाउंडेशन के इस सहयोगात्मक कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास ग्रामीण शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और विद्यालय का वातावरण भी अधिक शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक बनता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अदाणी समूह तमनार से सतीष कटारिया, महाजेनको से चंद्रकांत बाले एवं अतुल तोसरे सहित अदाणी समूह की भूमि विभाग एवं सीएसआर टीम का विशेष सहयोग रहा। सभी के संयुक्त प्रयासों से बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार बन गया और शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरक संदेश भी स्थापित किया।
