यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान का कुछ असर देखने को मिल रहा है बीते वर्ष में भी इसी तरह का अभियान यातायात एसपी माहेश्वर नाथद्वारा चलाया जाता लेकिन जैसा असर अभी नजर आ रहा है उस तरह की कार्रवाई उस समय नहीं हो पाई थी जिस कारण जिले वासी यातायात नियमों को मजाक में ले रहे थे अब उस पर लगाम लगाने के लिये यातायात पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा एक वास्ट्अप नंबर जारी किया गया। जिसमें कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाईक का नंबर और फोटो वीडियो भेज सकता था।
जिसके बाद यातायात पुलिस उसका एमव्ही एक्ट की कार्रवाई करती है। ऐसे में 17 मार्च को यह वास्ट्अप नंबर जारी किया गया और लगभग आज 20 दिनों में 87 शिकायतें आ चुकी है। जिसमें से 53 वाहनों चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। तो करीब 34 शिकायतें प्रक्रिया में है। अब लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो का कोई न कोई फोटो खींच रहा है तो वीडियो भी बना कर ट्रेफिक पुलिस के वाट्सअप नंबर पर भेजा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वास्ट्अप नंबर जारी करने के बाद से लगातार शिकायतें आ रही है। इसमें रायगढ़ के अलावा ग्रामीण के साथ पूरे जिले भर से सूचनाएं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आ रही है जिस पर लगातार आगे की प्रक्रिया की जा रही है। शहर में अगर यातायात व्यवस्था में सुधार लाना है तो इसके लिये रह किसी को जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि यह किसी एक विभाग के भरोसे दुरूस्त नही हो सकती। इसके लिये अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो जागरूकता का परिचय देते हुए लोगों का उसकी सूचना यातायात पुलिस को देनी चाहिए। साथ ही खुद को भी यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।