रायगढ़ । थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस के नेतृत्व में छाल स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम बेहरामार के प्रदीप बेहरा के घर दबिश दिया गया । टीआई छाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रदीप बेहरा घर पर अवैध रूप से शराब बेचने के लिये रखा हुआ है । देर शाम छाल स्टाफ द्वारा प्रदीप बेहरा के घर दबिश दिया गया, प्रदीप बेहरा उसके घर के सामने मिला । प्रदीप बेहरा को छाल पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने के संबंध में कड़ी पूछताछ किये जाने पर प्रदीप द्वारा शराब बेचना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से प्लास्टिक जरकीन और बॉटल में भरा कुल 54 लीटर महुआ शराब कीमती 5400 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपी प्रदीप बेहरा पिता लक्ष्मीनारायण बेहरा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बेहरामार के विरूद्ध थाना छाल में धारा 34(2)59(क) छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, प्रधान आरक्षक दादू लाल सिदार, आरक्षक हरेंद्र पाल सिंह, अशोक चौहान, केशव राठिया, कल्याण सिंह और गोविंद बनर्जी की अहम भूमिका रही है ।